Acer TV S Series Review: जो लोग लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर काम करते हैं उनके बीच Acer के लैपटॉप और डेस्कटॉप लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हैं और इनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी मजबूत है। ऐसर, टेलिविजन सेगमेंट में भी अपनी यही सफलता दोहराने की तैयारी में है। कंपनी ने टेलीविजन सेगमेंट में लगातार अपना फोकस बढ़ाया है। पिछले दिनों ऐसर ने Dolby टेक्नोलॉजीज पर फोकस करते हुए H और S सीरीज के टेलिविजन इंडियन मार्केट में उतारे हैं। इसमें S Series का 32 इंच वाला टेलीविजन रिव्यू के लिए एसर ने भेजा है जिसे एक रिव्यू टीम ने करीब 7 दिन चलाया है तो कैसा रहा है इसका परफॉर्मेंस बताते हैं आपको…
Design, Look और Build Quality
Acer की S सीरीज में आए 32 इंच वाले टेलिविजन की बिल्ड क्वॉलिटी बड़ी सॉलिड है। टेलिविजन के साथ रिमोट कंट्रोल, वॉरंटी कार्ड, यूजर मैन्युअल, 2 टेबल स्टैंड बेस, 1 AC कॉर्ड और 1 मिनी AC कॉर्ड मिलती है। स्टैंड बेस लगाकर टेलिविजन को टेबल पर रखकर यूज कर सकते हैं और आप दीवार पर भी लगा सकते हैं। टेलिविजन का डिजाइन ने वाकई इंप्रेसिव है।
LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आया है TV
ऐसर का ये टीवी मेड-इन-इंडिया है। टेलिविजन, LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आया है। कलर, ब्राइटनेस और कान्ट्रैस्ट का धांसू मेल, डिस्प्ले भी लाजवाब है। टेलिविजन में हाई डेफनिशन (HD) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1366 × 768 पिक्सल है और इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है बात अगर टेलिविजन की पिक्चर क्वॉलिटी की करें तो वाकई दिल जीतने वाली है।
बता दें कि टीवी को लेकर कंपनी का कहना है कि बिल्ट-इन लाइट रिडक्शन के साथ आता है जो आपकी आंखों की केयर करता है और नुकसान पहुंचाने वाली ब्लू वेबलेंग्थ को कंट्रोल करता है। इसमें 40W के हाई पावर साउंड बार दिए गए हैं। यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा।
खरीदें या नहीं
S-Series के तहत आया ऐसर का 32 इंच वाला टेलिविजन 14,999 रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ था। फिलहाल फेस्टिव सीजन में कंपनी इसे 12,999 रुपये के प्राइस पर ऑफर कर रही है। साथ में कंपनी की तरफ से 1 साल की कॉम्प्रेहेंसिव वॉरंटी भी है। डिजाइन, लुक, पिक्चर क्वॉलिटी, साउंड और लेटेस्ट फीचर्स सारे ही पैरामीटर्स पर टेलिविजन परफेक्ट है। ऐसे में अगर आप 32 इंच का कॉम्पैक्ट टेलिविजन खरीदना चाहते हैं तो ऐसर की एस-सीरीज का ये TV आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।