Airtel VIP Number: कई बार आपके पास वीआईपी नंबर से कॉल आता है और ऐसे नंबर की शुरुआत ‘99999….’ से होती है। कई बार आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आप भी ऐसे नंबर को कैसे पा सकते हैं? तो इसका जवाब आज हम आपको देते हैं। दरअसल कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप VIP Number आसानी से ले सकते हैं। आज भी जानिए कि ऐसे नंबर को कैसे घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
ऐसे खरीदें वीआईपी नंबर
दरअसल एयरटेल का कोई भी VIP Number खरीदने के लिए आपको ऑफिशियल साइट (https://www.airtel.in/myplan-infinity/submit-form) पर जाना होगा।
यहां आपको New Connection पर क्लिक करना होगा।
यहां आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
फॉर्म में सबसे पहले नाम भरना होगा, फिर आपको मोबाइल नंबर, एड्रेस फिल करना होगा और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Airtel App से भी कर सकते हैं ऑर्डर
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा और इसके बाद आपका ऑर्डर दर्ज हो जाएगा। इसके अलावा अगर आपको अपनी पसंद का नंबर चाहिए तो आप स्टोर पर भी विजिट कर सकते हैं। स्टोर पर आपको कुछ नंबर्स ऑफर किए जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको Auction में हिस्सा लेना होता है या कंपनियां अपनी पसंद के प्लान पर भी ऐसे नंबर देती हैं।
तो अगर आप अपनी पसंद का कोई नंबर खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले स्टोर पर ही विजिट करना होगा। इसके अलावा Airtel App की मदद से भी VIP Number Offer मिल सकता है। इसके लिए App पर Notifications भी दिए जाते हैं। तो बस आपको इन नोटिफिकेशन को फॉलो करना है और साथ ही इसके लिए एक कीमत भी चुकानी पड़ती है, पेमेंट आप ऑनलाइन भी पे कर सकते हैं। हालांकि स्टोर से VIP Number खरीदने के लिए कैश भी पे कर सकते हैं।