- विज्ञापन -
Home Tech Amazon Smart TV Sale: सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा स्मार्ट...

Amazon Smart TV Sale: सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा स्मार्ट टीवी, जानिए क्या है ऑफर्स

- विज्ञापन -

Amazon Smart TV Sale: अमेजन पर TV Upgrade Days सेल चल रही है और इस सेल में विभिन्न स्मार्ट टीवी पर कई ऑफर मिल रहे हैं। इस अमेजन सेल से आप 50 परसेंट तक के डिस्काउंट पर टीवी खरीद सकते हैं और ये सेल 21 जनवरी से शुरू होकर कल यानि 27 जनवरी को खत्म हो रही है। सेल में यूजर्स को बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और की सारे दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

अगर आप ऐमेजॉन सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो Kotak क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं हालांकि ये डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर है। इस सेल से आप Sony, Samsung और दूसरे ब्रांड्स के टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं।

क्या है सस्ते ऑप्शन?

अगर आप एक अफोर्डेबल ऑप्शन चाहते हैं तो आप 13,490 रुपये की कीमत पर सैमसंग का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। ये ऑफर ब्रांड के 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की है और इसके अलावा OnePlus का स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये में मिल रहा है।

दूसरी तरफ Redmi के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आपको कुछ ऑप्शन करीब 10 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगा और इसमें कुछ ऑप्शन 10 हजार रुपये से कम के भी हैं।

43-inch स्मार्ट टीवी भी सस्ते में मिलेगा

बता दें कि आपको 29,999 रुपये में वनप्लस का स्मार्ट टीवी मिल जाएगा और ये कीमत OnePlus Y-सीरीज के 43-inch मॉडल के लिए है।

इसके अलावा Hisense के 43-inch वाले वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है और अगर आप Redmi का टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसे 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप चाहें तो अमेजन सेल में वनप्लस, सोनी, रेडमी और सैमसंग के अलावा कई दूसरे ब्रांड्स के प्रीमियम टीवी भी खरीद सकते हैं।

खास बात है कि इन टीवी पर भी आपको की शानदार ऑफर मिल सकता है। अगर आप चाहें तो Smartphone Upgrade Days Sale से स्मार्टफोन्स को भी काफी अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version