- विज्ञापन -
Home Tech Android 13 Update: सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया वर्जन, जानें क्या...

Android 13 Update: सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया वर्जन, जानें क्या आपका फोन लिस्ट में है शामिल?

- विज्ञापन -

Android 13 Update: HMD Global की Nokia ने कुछ स्मार्टफोन्स के नाम रिलीज किए हैं इस लिस्ट में उन मोवाइल्स के नाम हैं जिनमें सबसे पहले Android 13 अपडेट दिया जाएगा। दरअसल एक चीनी वेबसाइट के अनुसार कंपनी ने 5 नोकिया फोन्स के नाम इसके लिए लिस्टेड किए हैं। अभी तक जो डिवाइसेज Android 12 पर काम कर रही हैं अब उन्हे Android 13 अपडेट दिया जाएगा।

लिस्ट में इन स्मार्टफोन्स का है नाम

रिपोर्ट के मुताबिक Nokia ने जिन 5 स्मार्टफोन्स के नाम बताए हैं उनमें Nokia XR20 5G, Nokia G50 5G, Nokia G11 Plus, Nokia X20 5G और Nokia X10 5G शामिल हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स गूगल के एंड्रॉइड एंटरप्राइज की रिक्वायरमेंट्स पर काम करते हैं। इसके अलावा Nokia X30 5G और Nokia G60 5G भी इस  लिस्ट में हैं।

हाल ही में Nokia ने Nokia G60 5G फोन को लॉन्च किया है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। आपको इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और Nokia के इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 4500mAh की बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। अब तक Nokia G60 5G में Android 12 दिया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version