Android vs iphone: Apple ने हाल ही में नई iPhone सीरीज 14 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हुए हैं। iPhone 14 सीरीज की बात करें तो इसमें कुछ नया नहीं मिलेगा हालांकि मामूली अपडेट्स किए हैं। वैसे Pro वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें एक नया फीचर ऐसा ही जिसकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। ये फीचर Dynamic Island नाम का है। इस फीचर की मदद से यूजर्स पंच होल कटआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं। ऐपल के मुताबिक ये फीचर स्मार्टफोन इंस्ट्रैक्शन का नया तरीका है।
Dynamic Island Style Notifications / Now Playing on Xiaomi MIUI. Mi Theme Developers never disappoint 😎 pic.twitter.com/ImHmbkRZnb
— Vaibhav Jain (@vvaiibhav) September 11, 2022
Dynamic Island Style Notifications / Now Playing on Xiaomi MIUI. Mi Theme Developers never disappoint 😎 pic.twitter.com/ImHmbkRZnb
— Vaibhav Jain (@vvaiibhav) September 11, 2022
कैसे काम करता है Dynamic Island ?
Dynamic Island फीचर की मदद से कंपनी ने फ्रंट कैमरा के Pill शेप्ड नॉच एरिया को रिडिजाइन किया गया है। इसकी वजह से फ्रंट कैमरा कम डिस्प्ले एरिया इस्तेमाल करता है और फोन यूज करने में डिस्ट्रैक्शन भी कम होता है।कई फीचर ऐसे हैं जो iPhone पर आने के कुछ दिनों बाद Android पर मिलने लगते हैं। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि Apple एंड्रॉयड के फीचर्स कॉपी नहीं करता है।
Xiaomi फोन पर काम कर रहा ये फीचर
Mi थीम डेवलपर्स ने Xiaomi के एक फोन पर डायनैमिक आईलैंड फीचर को यूज करके दिखाया है। इस फीचर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस थीम का नाम Grumpy UI है और ये फिलहाल स्टैंडर्ड चीनी भाषा में ही उपलब्ध है। थीम डेवलपर्स का कहना है कि Dynamic Island अपडेट का अभी भी रिव्यू चल रहा है और Xiaomi के अप्रूवल के बाद ये MIUI थीम स्टोर पर लाइव हो जाएगा।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें