- विज्ञापन -
Home Tech Apple iOS Update: iPhone चलाने वालों के लिए आया नया अपडेट, जानें...

Apple iOS Update: iPhone चलाने वालों के लिए आया नया अपडेट, जानें क्या है इसमें नया

Apple iOS Update
Image Credit- Apple

Apple iOS Update: एप्पल (Apple) ने हालही में अपने आईफोन यूजर्स (iPhone Users) के लिए एक नया अपडेट लाया है. इस अपडेट में आपको कई सारे नए तकनीक भी देखने को मिल जाएगी. दरअसल एप्पल ने इस नए अपडेट (iOS 17.3 update) के साथ यूजर्स के लिए स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन का फीचर भी उपलब्ध कराया है. पिछले कुछ दिनों से इस अपडेट को लेकर खबर बनी हुई थी. अब कंपनी अपने आईफोन यूजर्स के लिए इस अपडेट के साथ यूजर्स के लिए रिवैम्प्ड लॉक स्क्रीन और कॉलेबेरिट प्लेलिस्ट का फीचर भी उपलब्ध कराया है.

Apple iOS Update

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि एप्पल ने एयरप्ले और क्रैश डेटेक्शन को लेकर भी कुछ नए अपडेट्स प्रदान कराए गए हैं. इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्टोलेन फोन प्रोटेक्शन की भी सुविधा प्रदान कराई गई है. वहीं इस फीचर के तहत एप्पल आईडी और आईफोन का इस्तेमाल फेस या टच आईडी के साथ भी किया जा सकता है.

Lock Screen

इसके अलावा एप्पल ने अपने इस अपडेट के साथ लॉक स्क्रीन पर ब्लैक हिस्ट्री मंथ के जश्न में नया यूनिटी वॉलपेपर भी पेश किया है. इसके साथ ही Collaborate on playlists के साथ आप अपने प्लेलिस्ट में इस अपडेट के साथ दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं. यहां पर यूजर्स अपने हिसाब से अपने गानों को ऐड कर सकता है. AirPlay होटल के साथ आप कुछ चुनिंदा होटलों में अपने कमरे के टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम भी कर सकते हैं.

एयरप्ले होटल सपोर्ट दरअसल आपको कुछ चुनिंदा होटलों में कंटेंट को सीधे आपके कमरे तक स्ट्रीम कराता है. ऐसे में इस नए अपडेट के आने से एप्पल यूजर्स को काफी सुविधाओं का आनंद लेने का लाभ मिलेगा. वहीं इसे अब यूजर्स के डॉउनलोड करने के लिए पेश कर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जो आपको ट्रैवल के दौरान काफी काम आ सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version