Apple iPhone 15: एप्पल (Apple) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 15 सीरीज को हालही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. ऐसे में अब इस स्मार्टफोन पर कई धांसू डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर एप्पल के आईफोन 15 पर धांसू डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2024) पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए ये फोन एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है.
Apple iPhone 15 Discount
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर 9 से 15 फरवरी तक वैलेंटाइंस डे मोबाइल बोनांजा सेल (Valentine’s Day Mobile Bonanza Sale 2024) चल रही है. इस सेल के दौरान आईफोन 15 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आफोन 15 के 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपए, 256GB वैरिएंट को 89,900 रुपए और 512GB वेरिएंट को 1,09,900 रुपए में कंपनी ने लॉन्च किया गया था.

अब इस स्मार्टफोन के 128GB वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 13,901 रुपए के डिस्काउंट के बाद महज 65,999 रुपए में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
इसके अलावा HDFC बैंक के कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके 2 हजार रुपए की एक्सट्रा बचत कर सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 64,999 रुपए हो जाएगी. इसके साथ ही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 3,300 रुपए का कैशबैक उपलब्ध है.
क्या हैं खूबियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple iPhone 15 को कंपनी ने ब्लू, पिंक, ग्रीन, येलो और ब्लैक जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें डायनैमिक आइलैंड फीचर भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो आईफोन 15 के डुअल रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है.