- विज्ञापन -
Home Tech Apple: iphone14 ने खेल दिया बड़ा दांव! iPhoneकी इस सीरीज को लेकर आया...

Apple: iphone14 ने खेल दिया बड़ा दांव! iPhoneकी इस सीरीज को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, खुशी से नाचने लगे फैन्स

- विज्ञापन -

Apple: अभी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है कि ऐप्पल ने iPhone 15 का नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की अपडेट दे दी है। वैसे तो कंपनी अपने गैजेट्स को लेकर कोई अपडेट्स सामने नहीं आते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए फोन्स आदि के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। इसकी कड़ी में iPhone 15 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ गया है जिसके बारे में जानकर फैन्स खुशी से डांस करने लगे हैं। iPhone 15 में कुछ ऐसा हो सकता है जिसका दुनियाभर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इससे पहले ऐप्पल के किसी फोन में इस फीचर को नहीं देखा गया है।

फोन में क्या है खास

बता दें कि iPhone 15 के चार्जिंग पोर्ट के बारे में बात हो रही है कि जो अपडेट आया है वो भी इसी फीचर को लेकर आया है। ऐप्पल एनलिस्ट, ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मार्क गर्मन (Mark Gurman) का कहना है कि ऐप्पल 2023 में iPhone 15 में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (iPhone 15 USB Type-C Charging Port) देने वाला है।

खुशी से डांस करने लगे फैन्स

जैसे ही ये खबर ऐप्पल फैन्स को पता चली तो वो खुशी से नांचने लगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि iPhone इकलौता ऐसा फोन है जिसका चार्जिंग पोर्ट अलग है जबकि सभी ब्रांड्स के एंड्रॉयड फोन्स एक जैसे पोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में, कॉमन चार्जिंग पोर्ट चार्जिंग में काफी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि iPhone 15 के साथ-साथ AirPods, AirPods Pro और AirPods Max भी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर शिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version