Apple Watch: आज के समय में अगर किसी से भी पूछा जाए कि बराक ओबामा किस ब्रांड की स्मार्टवॉच पहनते हैं तो आपका पहला जवाब होगा- Apple Watch। और वैसे भी अगर कोई आम इंसान भी स्मार्टवॉच पहनता है या फिर पहनना चाहता है तो उसका सपना भी ऐप्पल वॉच का ही होता है। लेकिन बराक ओबामा के लिए ये सही जवाब नहीं है। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा Apple Watch नहीं पहनते उन्हे Fitbit का आयॉनिक स्मार्टवॉच को पहने देखा गया है। हाल ही में 8 नवंबर को होने वाले मिड टर्म इलेक्शन के कैंपेन के दौरान भी वो फिटबिट स्मार्टवॉच पहने ही नजर आए हैं। ओबामा को फिटबिट ओनर बताया जाता है। हालांकि इस वॉच को लेक कई बार आग लगने की भी खबर मिल चुकी है यहां तक कि इस स्मार्टवॉच से इंजरी की अमेरिका में 115 और ग्लोबली 59 शिकायतें मिली हैं, करीब 118 लोगों के जलने की खबर है। आप इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लें।
फिटबिट आयॉनिक के स्पेसिफिकेशन्स
फिटबिट आयॉनिक की कीमत 21,199 रुपये है।
फिटबिट आयॉनिक आपको वाटरप्रूफ, फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ मिलता है।
ये स्मार्ट वॉच रेक्टैंगुलर फ्लैट डॉयल डिजाइन में मिलता है जिसका डिस्प्ले साइज 1.4 इंच है।
इस वॉच के साथ 4 दिनों की बैटरी लाइफ आती है।
ये iOS ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आती है।