Apple Watch BAN: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple की स्मार्टवॉच को बैन किया जा सकता है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक एक मामले में Apple बुरी तरह से फंस गया है लेकिन गनीमत ये है कि भारतीयों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर कोर्ट का फैसला ऐप्पल की तरफ नहीं जाता है तो US में ऐप्पल वॉच बैन हो सकती है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ऐप्पल वॉच सीरीज 6 और बाद के मॉडल एक नए पेटेंट संकट का सामना कर रहे हैं। अमेरिका में दायर मुकदमे के अनुसार ऐप्पल ने पेटेंट का इस्तेमाल उन प्रोडक्ट्स के लिए किया है जो बिना परमिशन के ब्लड में ऑक्सीजन के स्तर को मापते हैं। अगर यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) मासिमो (Masimo) को उचित पाता है तो Apple वॉच को US में प्रतिबंधित किया जा सकता है।
अमेरिकी जज ने बताया उल्लंघन
आपको बता दें कि मामले में एक अमेरिकी जज ने फैसला सुनाया है कि Apple ने लाइट बेस्ड पल्स ऑक्सीमेट्री फंक्शैलिटी और कम्पोनेंट्स के साथ कुछ Apple वॉच को इम्पोर्ट और सेल करके मासिमो कॉर्प के पल्स ऑक्सीमीटर पेटेंट में से एक का उल्लंघन किया है। अब USITC विचार करेगा कि इन Apple वॉच पर इम्पोर्ट बैन इम्प्लिमेंट किया जाए या नहीं।
कौन है Masimo?
दरअसल Masimo एक कंपनी है जो मेडिकल डिवाइस को बनाता है और उसका दावा है कि ऐप्पल ने बिना परमीशन के पेटेंट का इस्तेमाल किया है। ऐप्पल सहमत नहीं है और वो कमीशन के फुल रिव्यू का इंतजार कर रहा है। वैसे आपको बता दें कि Watch Series 6 और उसके बाद के लेटेस्ट मॉडल्स में ब्लड में ऑक्सीजन लेवल्स को ट्रैक करने की अनुमति देती है।
इस हिसाब से देखा जाए तो Watch Series 6 और उसके बाद के लेटेस्ट मॉडल्स खतरे में है। Masimo का कहना है कि ऐप्पल ने पेटेंट का इस्तेमाल करने के लिए उनसे परमिशन नहीं ली है। इसी बात को लेकर दोनों ही कंपनियां अब कानूनी विवाद में घिरी हुई है। Masimo ने ऐप्पल पर पेटेंट चुराने का आरोप लाया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है जिस पर जज ने फैसला सुनाया है कि Apple ने पेटेंट का उल्लंघन किया है।
हालांकि अभी फैसला USITC को लेना है कि इन ऐप्पल वॉच को बैन किया जाए या नहीं।