BAJAJ Water Geyser 15L: सर्दियों का आगाज हो चुका है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ ही रही है तो ऐसे में गीजर और हीटर की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगती है। क्योंकि नहाने के पानी से लेकर हाथ धोने या बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का ही इस्तेमाल किया जाता है। इस सर्दी अगर आप भी गीजर और हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ सलाह है इसके बाद आपको गीजर पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। मतलब कि आप सेल के दौरान गीजर काफी सस्ता खरीद सकते हैं और साथ ही आपको कैशबैक ऑफर भी मिलने वाला है।
दरअसल ये गीजर BAJAJ 15 L Storage Water Geyser है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसकी कीमत और क्वालिटी के लिहाज से भी ये गीजर काफी बेस्ट है। वैसे तो इसकी कीमत 9,345 रुपए है लेकिन फिलहाल इसे 37% डिस्काउंट के साथ 5,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।
बजाज गीजर पर बैंक ऑफर
डिस्काउंट के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिनके तहत Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आपको 5% Cashback मिल सकता है।
पुराना गीजर वापस करने पर भी मिलेगा डिस्काउंट
इसके अलावा अगर आप पुराना गीजर Flipkart को वापस करते हैं तो आपको 600 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको पुराने गीजर की कंडीशन ठीक रखनी होगी। बजाज गीजर के साथ मजेदार बात ये है कि इस गीजर के टैंक की 5 साल की वारंटी कंपनी की तरफ से मिल रही है और हीटिंग एलिमेंट की 2 साल की वारंटी मिलती है।
अगर आप इसे अभी ऑर्डर करते हैं तो गीजर कल डिलीवर भी कर दिया जाएगा साथ ही आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दी जा रही है। बता दें कि बड़ी दीवार पर भी आप 15 लीटर गीजर को आसानी से फिट कर सकते हैं। ये 2000W कैपेटसिटी होने की वजह से ये बिजली की भी बचत कर लेता है।