- विज्ञापन -
Home Tech Best Power Bank: ट्रैवल के दौरान नहीं होगी लो बैटरी की प्रॉब्लम,...

Best Power Bank: ट्रैवल के दौरान नहीं होगी लो बैटरी की प्रॉब्लम, 2000 एमएएच वाले ये हैं जबरदस्त पॉवर बैंक, जानें कीमत

Best Power Bank
Image Credit- Syska

Best Power Bank: देश में अब ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है. लेकिन अक्सर यात्रा के दौरान लोगों को स्मार्टफोन में लो बैटरी की समस्या होती है जिस कारण से कई बार लोगों का स्मार्टफोन बंद हो जाता है. ऐसे में कई लोग अपने साथ पॉवर बैंक का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह अपने स्मार्टफोन को ट्रैवल के दौरान भी चार्ज कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ जबरदस्त पॉवर बैंक (2000mAh Power Bank) के बारे में जिनकी कीमत भी काफी कम है. वहीं इनमें 2000 एमएएच की बैटरी भी मिलती है.

Best Power Bank Callmate

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कॉलमेट (Callmate) के इस पॉवर बैंक में 20000mh की बैटरी मिलती है. वहीं इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 52 प्रतिशत के डिस्कॉउंट के बाद महज 1200 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. साथ ही ये आपके स्मार्टफोन को करीब 2 से 3 बार फुल चार्ज कर सकता है.

Oraimo Power Bank

यह भी मार्केट में काफी खरीदा जाने वाला पॉवर बैंक माना जाता है. वैसे इसकी असल कीमत करीब 2499 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस पॉवर बैंक पर करीब 62 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 949 रुपए देकर खरीद सकते हैं. वहीं इसमें फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है.

Syska Power Bank

सिस्का (Syska) का यह पॉवर बैंक भी मार्केट में काफी डिमांड में रहता है. आपको बता दें कि सिस्का के इस 2000 एमएएच वाले पॉवर बैंक की असल कीमत करीब 2999 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart Sale) पर इस पॉवर बैंक पर ग्राहकों को करीब 58 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद लोग इसे महज 1249 रुपए में ही खरीद सकते हैं. साथ ही ये आपके स्मार्टफोन को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. वहीं इसे कैरी करना भी काफी आसान है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version