boAt Wave Ultima: भारतीय मार्केट में boAt Wave Ultima स्मार्टवॉच लॉन्च हो चुकी है। ये एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। वॉच में स्टैंडर्ड हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं साथ ही कंपनी का दावा है कि अल्टिमा की सभी सर्विसेज इस सेगमेंट में किसी भी दूसरी स्मार्टवॉच में नहीं दी जाती हैं। बता दें कि boAt Wave Ultima इस सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले वाली कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है।
boAt Wave Ultima कीमत
कीमत के मामले में भी ये वॉच बजट वॉच हैं, boAt Wave Ultima की कीमत 2,999 रुपये है। इस वॉच को boAt और Flipkart की ऑफीशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। लेकिन खरीदने से पहले इसके फीचर्स भी जान लें…
boAt Wave Ultima के फीचर्स
boAt Wave Ultima में कंपनी 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है।
एज-टू-एज ऑलवेज ऑन फीचर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वॉच ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करती है।
इसमें क्लियर ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और एक हाई-सेंसिटिविटी माइक्रोफोन दिया गया है।
boAt Wave Ultima आपकी सारी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकती है।
boAt Wave Ultima में कई सेंसर्स और मॉनिटर दिए गए हैं। आपको इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। ये आपकी हार्ट रेट को ट्रैक कर सकता है साथ ही आप ब्लड ऑक्सीजन को भी माप सकते हैं। जहां तक बैटरी लाइफ की बात है तो कंपनी का दावा है कि वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 दिन और 3 दिन तक की बैटरी लाइफ दे रही है। कुल मिलाकर बैटरी लाइफ और बाकी फीचर्स अच्छे हैं तो सस्ते में ये वॉच एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।