- विज्ञापन -
Home Tech Electric Blanket: ठंड में नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत, ये सस्ती बेडशीट आपको...

Electric Blanket: ठंड में नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत, ये सस्ती बेडशीट आपको मिनटों में देगी गर्माहट

- विज्ञापन -

Electric Blanket: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने हीटर और ब्लोअर खरीदना शुरू कर दिया है यहां तक कि इसका इस्तेमाल भी करना शुरु कर दिया है। लेकिन इनके इस्तेमाल से बिजली का बिल इतना बढ़ जाता है कि आपकी जेब काफी ढ़ीली हो जाती है। लेकिन कई डिवाइस ऐसी हैं, जिनकी कीमत काफी कम है और बिजली के बिल पर भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल हम यहां जिस डिवाइस के बारे में बात करने वाले हैं वो है इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट। इसकी खासियत है कि बेड पर बिछाते ही ये मिनटों में गर्म कर देता है।

Electric Blanket की कीमत

इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का नाम Bhaven Creations Solid Single Electric Blanket। इसे कई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है, वैसे तो इसकी कीमत 1,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर 64 परसेंट डिस्काउंट के बाद 711 रुपये में सेल किया जा रहा है।

Electric Blanket के स्पेसिफिकेशन

ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है।

कड़कड़ाती ठंड में भी गर्म रखने की कैपेसिटी रखता है।
बर्फीली सर्दी में भी आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपकी पीठ में अकड़न और शरीर में दर्द रहता है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट दो सेटिंग के साथ आता है, लाइट में गर्माहट थोड़ी कम मिलती है और हाई पर फुल फ्लो में गर्म हवा मिलती है।
इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
एक बार खरीदने पर ये सालों-साल चलने वाला है।
खास बात ये है कि इस ब्लैंकिट को वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है लेकिन धोने से पहले इसके इलेक्ट्रिक वायर्स को निकालना पड़ेगा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version