Fire-Boltt Celsius Smartwatch: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली स्मार्टवॉच हैं जो अलग-अलग सेगमेंट के साथ मार्केट में उतारी जाती हैं। अब इसी में अगर बात करें स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट की तो इसे भारत में नंबर 1 का दर्जा मिला हुआ है जो अपने यूजर्स के लिए किफायती और बेहतरीन फीचर्स की वॉच पेश करती रहती है।
भारत की नंबर 1 स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट ने एक बार फिर से एक किफायती स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच का नाम सेल्सियस है।
Fire-Boltt Celsius की कीमत और भारत में उपलब्धता
बता दें कि भारत में फायर-बोल्ट की सेल्सियस स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये से शुरू है। जिसे आप चार कलर ऑप्शन्स ब्लैक, पिंक, सिल्वर और गोल्ड ब्लैक में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट और firebolt.com से खरीद सकते हैं।
Fire-Boltt Celsius के स्पेसिफिकेशन
फायर-बोल्ट की सेल्सियस स्मार्टवॉच में अब तक का सबसे बड़ा एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें 1.91 इंच का डिस्प्ले है जो करीब 240×296 पिक्सल ब्राइटनेस प्रदान करता है।
ये नया फायर-बोल्ट सेल्सियस सिर्फ 9.2 मिमी पतला है और धातु की बॉडी के साथ आता है जो इसे अल्ट्रा-स्लीक, हल्का और स्टाइलिश लुक देता है।
वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP67 रेट किया गया है जिससे पानी में जाने पर भी वॉच सुरक्षित रह सकती है।