Flipkart big diwali sale:त्योहारों का सीजन चल रहा है और फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है जो कि दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में आपको अपनी शॉपिंग लिस्ट को पूरा करने का भरपूर मौका मिल रहा है वो भी आपके बजट में। यहां आपको स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। तो अगर इस दिवाली आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो Thomson की 14,499 MRP वाले 32-इंच के स्मार्ट टीवी को सिर्फ 99 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां देखें पूर लिस्ट…
Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Offers And Discounts
वैसे तो Thomson 9A Series 32 inch Smart TV की लॉन्चिंग प्राइज 14,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर सेल में 8,999 रुपये में है और उसके बाद भी कई सारे ऑफर्स हैं जिसके बाद टीवी की कीमत काफी कम हो जाती है। क्या ऑफर हैं वो भी जान लें….
Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Bank Offer
इस स्मार्ट टीवी को खरीदने के लिए आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद टीवी की कीमत 8,099 रुपये हो जाएगी। फिर आपको मिलता है एक्सचेंज ऑफर जिससे टीवी को आप और भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Exchange Offer
आपको Smart TV पर 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यानी आप नए के बदले पुराना टीवी एक्सचेंज कर सकते हैं। लेकिन 8,000 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब पुराना टीवी अच्छी कंडीशन में होगा। अब अगर आप सभी शर्तों के पूरा करते हुए एक्सचेंज ऑफर ले लेते हैं तो टीवी की कीमत सिर्फ 99 रुपये हो जाएगी। यानि इस दिवाली आप 14,499 रुपये वाले 32 इंची स्मार्ट टीवी को मात्र 99 रुपये में खरीद सकते हैं।