Flipkart Sale: बिग बिलियन डे के बाद अब फ्लिपकार्ट पर फिलहाल Big Dussehra Sale चल रही है। Big Billion Days सेल में कई लोगों ने iPhone 13 को 50 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर खरीदा है। हालांकि, बहुत से यूजर्स को ये ऑफर नहीं मिला। कुछ लोगों ने ऑफर्स को कैंसल कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोग फ्लिपकार्ट पर धोखे के आरोप भी लगा रहे हैं। इसी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल Flipkart Sale में बहुत से लोगों ने iPhone 13 ऑर्डर किया था। एक यूजर ने दावा किया है कि उसने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था और उसे iPhone 14 मिल गया।
ट्विटर से मिली जानकारी
ट्विटर यूजर ने इसकी जानकारी दी है कि एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 13 ऑर्डर किया था और उसके iPhone 14 इस कीमत पर मिला है।
iPhone 13 पर था बंपर डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में Apple iPhone 13 को कुछ लोगों ने 50 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा है। वैसे ये फोन ऐपल की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में लिस्ट है। हालांकि फ्लिपकार्ट ने इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
ऐप्पल में हाल ही में भारत में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन्स में आपको मामूली अपग्रेड देखने को मिलेगा।
कई यूजर्स कर रहे शिकायत
अब भले ही सेल में एक यूजर को iPhone 13 के बजाय iPhone 14 डिलीवर हो गया है लेकिन बहुत से यूजर्स के ऑर्डर कैंसल हुए हैं। इन कैंसल ऑर्डर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट का गुस्सा निकाल रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फ्लिपकार्ट ने उनके साथ धोखा किया है।