Flipkart Sale 2022: Flipkart Big Billion Days Sale का कब से इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। फ्लिपकार्ट की सेल सभी यूजर्स के लिए लाइव हो चुकी है। इस सेल के दौरान मोबाइल के साथ कई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर Offers और Cashback मिल रहा है लेकिन आज हम आपको iPhone लवर्स के लिए खास डील्स बताने जा रहे हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर आईफोन खरीदने वालों के लिए स्पेशल डील्स शुरू की गई है और पोस्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स 31990 रुपये में iphone खरीद सकते हैं। फोन पर Cashback, Discount और Easy EMI तक का विकल्प है।
ये है Deals
APPLE iPhone 11 को फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान लिस्टेड किया गया है। इस फोन की कीमत 34,990 रुपये है, लेकिन 10% Cashback के साथ इसे और कम दाम में खरीदा जा सकेगा। कई कलर वेरियंट में आने वाले इस फोन में दो स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं, जिनके नाम 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।
APPLE iPhone 13 को 56,990 रुपये में लिस्टेड किया गया है। रेड कलर वेरियंट में आने वाले इस iphone में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन पर 10% Cashback भी ले सकते हैं
APPLE iPhone 12 Mini को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया गया है। इसकी कीमत 38,990 रुपये है। ब्लू कलर वेरियंट समेत ये कई कलर में आता है।
APPLE iPhone 12 को फ्लिपकार्ट पर 53,990 रुपये में लिस्टेड किया गया है। इस कीमत में 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।