- विज्ञापन -
Home Tech Foldable Iphone: कंपनी से पहले एक शख्स ने बना दिया फोल्डिंग iPhone, डिजाइन...

Foldable Iphone: कंपनी से पहले एक शख्स ने बना दिया फोल्डिंग iPhone, डिजाइन भी है कमाल का; देखें

- विज्ञापन -

Foldable Iphone:  आपने सैमसंग में फोल्डेबल या फिर नोकिया में स्लाइडर फोन तो देखा होगा लेकिन क्या कभी फोल्डेबल आईफोन देखा है? वैसे तो आमतौर पर फोल्डेबल फोन के नाम पर अभी तक सैमसंग, शाओमी, ओपो, वीवो और दूसरे ब्रांड्स के फोन के बारे में सुना या देखा जाता है लेकिन ऐपल ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन पर कोई जानकारी नहीं दी है। फिर भी ऐपल से पहले एक शख्स ने फोल्डेबल iPhone’ तैयार कर लिया है।जानें क्या है पूरा मामला…वैसे इसे फोल्डेबल नहीं बल्कि फ्लिप आईफोन कहना बेहतर होगा।

ऐसे तैयार हुआ फोल्डिंग आईफोन

बता दें कि चीनी शख्स ने सैमसंग और दूसरे फ्लिप फोन्स के पार्ट की मदद से ऐपल का पहला फोल्डिंग फोनतैयार कर दिया है। इस शख्स ने फोल्डिंग आईफोन को iPhone V नाम दिया है। फोन का डिजाइन भी कमाल का है जिसे तैयार करने के लिए इस शख्स ने क्लैमशेल डिजाइन को चुना जो सैमसंग की पॉपुलर Galaxy Z Flip सीरीज में देखने को मिलता है।

बता दें कि शख्स ने स्मार्टफोन के इंटरनल कंपोनेंट्स को दो हिस्सों में बांट दिया और एक दूसरे से कनेक्ट किया है। नीचे के हिस्से में मदरबोर्ड, प्रोसेसर और मेमोरी जैसी चीजे लगाई हैं। हालांकि, ये स्मार्टफोन अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है।

फोल्डिंग आईफोन को फीचर्स

इसमें फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है
स्मार्टफोन में कैमरा और दूसरे बेसिक फंक्शन जोड़े गए हैं जो नॉर्मल तरीके से काम कर रहे हैं।
फोन में 5G कनेक्टिविटी, A16 Bionic चिपसेट, 12MP सेल्फी कैमरा और कई  दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version