Gadgets: Xiaomi ने अबतक Smartphone,TV, Wearables जैसे गैजेट बनाए हैं लेकिन अब इसी के साथ कंपनी ने अपना सबसे यूनिक Power Bank लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने Xiaomi Lipstick Power Bank लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन हूबहू Lipstick जैसा है। नए पावर बैंक का Dimension, Shape और Size हूबहू Lipstick की तरह ही है। अगर आप कॉम्पैक्ट साइज वाला पावर बैंक ढूंढ रह हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
ऐसा है Xiaomi का Lipstick Power Bank
पावर बैंक एक Unique Gradient Colour डिजाइन के साथ आता है।
डिवाइस का इनर शेल Soft- blue-Pink ग्रेडिएंट के साथ बनाया गया है।
बाहरी शेल मैट यूवी टेक्नोलॉजी से बना है।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है।
20W की Output Power को सपोर्ट करता है।
पावर बैंक Built-in Type-C interfaceके साथ आता है जो टू-वे फास्ट चार्जिंग।
डिवाइस में एक Built-in Intelligent Identificatio चिप भी है जो किसी भी Device, phone, tablet, computer या low Current डिवाइस के लिए जरूरी करंट के साथ तुरंत एडजस्ट हो जाएगा।
Short circuit से बिल्ट-इन प्रोटेक्शन के साथ 5 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान पर काम कर सकता है
कीमत
Xiaomi Lipstick Power Bank को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत 129 yuan यानी करीब 1,462 रुपये है। ये भारत में कब आ सकता है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।