Gas Room Heater: अगर आपका घर बड़ा है और आप घर को गर्म रखने के लिए रूम हीटर की तलाश में है जो कुछ ही मिनटों में पूरे घर को बेहतरीन तरीके से गर्म कर दे। तो इसके लिए आपको एक महंगा हीटर खरीदना पड़ेगा और उसके बाद आपको चलाने के लिए बिजली का खर्च अलग से बढ़ जाएगा जिसके लिए भारी बिल भरना पड़ेगा। वैसे बड़े घर में एक से ज्यादा रूम हीटर इस्तेमाल किए जाते हैं इसलिए बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आपके लिए ऐसा हीटर लेकर आए हैं जो बिना बिजली के ही रूम को गर्म कर देता है और साथ ही इसे चलाने का खर्च भी काफी कम है।
जान लें कौन सा है ये हीटर
दरअसल ये हीटर SMARTFLAME 2-in-1 Ceramic Cabinet Gas Room Heater है और जैसा आपको नाम से पता चल रहा है कि ये हीटर गैस से चलता है यानि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है तो ऐसे में चलाने का खर्च काफी कम रहता है। यही वजह है कि ये हीटर बेहद ही किफायती कीमत में तगड़ी हीटिंग जेनरेट करता है।
इस हीटर की खासियत और कीमत
अगर हम इस हीटर की कीमत की बात करें तो ग्राहक इस गैस से चलने वाली हीटर को सिर्फ 8,749 रुपये में खरीद सकते हैं हालांकि इसकी असल कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन अमेजॉन पर फिलहाल डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर बात करें इस गैस हीटर की खासियत की तो
ये काफी तेजी से आपके पूरे घर को गर्म करने का काम करता है।
इस हीटर में आपको रेगुलेटर के साथ ही पाइप और सिलेंडर मिल जाता है जिसकी बदौलत ये काम करता है।
इस हीटर में हाई क्वालिटी सेरेमिक प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि इसे कहीं पर भी ले जाया जा सके क्योंकि इसमें कैस्टर व्हील्स लगाया जाता है।
आपको इसमें इलेक्ट्रिक इग्निशन मिलता है जिसकी वजह से ये आसानी से ऑन ऑफ कर सकते हैं।