- विज्ञापन -
GoodBye Truecaller: अक्सर जब किसी नए नंबर से कॉल आता है तो ट्रूकॉलर की जरूरत होती है ताकि उस नंबर की पहचान की जा सके कि आखिर वो है किसका। लेकिन अब Truecaller की जरूरत एक तरह से खत्म ही होने जा रही है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये हम बता देते हैं। दरअसल Google ने घोषणा की है कि वो जल्द ही स्पैम कॉल्स को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रहा है। कंपनी इस तरह की कॉल्स के लिए यूजर्स को Google Voice के जरिए चेतावानी देगी, जिसमें कंपनी की मदद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम द्वारा की जाएगी।
बता दें कि इस नई सुविधा के जरिए यूजर्स को रेड सिग्नल या फिर वॉयस के जरिए सुनाई देगा कि उनके पास स्पैम कॉल आ रही है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है, जिसके बाद सवाल उठता है कि क्या गूगल के इस सिस्टम के बाद Truecaller ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।
स्पैम कॉल्स को लेकर गूगल इस तरह देगा संकेत
दरअसल जब भी आपके पास कोई Spam Call आएगी तो आपके फोन की स्क्रीन पर वॉर्निंग दिखा दी जाएगी, जिससे आप पहले से ही सावधानी बरत पाएंगे यानि आप उन्हें अवॉइड कर पाएंगे।
- विज्ञापन -