- विज्ञापन -
Home Tech Google Pixel 7Pro:गूगल के इस फोन पर एक शख्स ने चलाया चाकू,...

Google Pixel 7Pro:गूगल के इस फोन पर एक शख्स ने चलाया चाकू, जाने कैसा रहा फोन का टेस्ट

- विज्ञापन -

Google Pixel 7 Pro:  आईफोन 14 को टक्कर देने के लिए पिछले महीने गूगल ने अपना पिक्सल 7 प्रो पिछले महीने लॉन्च किया था। हाल ही में एक यूट्यूबर ने इस फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया है। जिसमें यूट्यूबर ने गूगल पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) पर चाकू और ब्लेड से बहुत सितम किया।

Google Pixel 7 Pro पर सितम

दरअसल JerryRigeverything नाम के YouTuber ने गूगल पिक्सल 7 प्रो का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया जिसके जरिए पता चला कि

पिक्सल 7 प्रो पूरी तरह से रिसाइकिल एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है।
फोन का साइड फ्रेम प्लास्टिक नहीं बल्कि मेटल से बना है।

फोन का कैमरा परेशानी का कारण हैं हालांकि वीडियो में फोन सही क्वालिटी का दिखाई देता है। इस यूट्यूबर ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले पर 6 बार जोर से खरोंचा और फिर  7वीं बार उस पर निशान दिख ही गए। इससे पता चलता है कि फोन का ग्लास डिस्प्ले खरोंच प्रतिरोधी ग्लास के साथ आता है। फोन को लेकर चिंता की बात ये है कि ये जेब में सिक्कों, चाबियों की तरह पॉकेट में रखी चीजों से टच होने पर जल्दी खरोंच खा जाता है।  

इन सब टेस्ट के बाद फोन का बर्न टेस्ट भी किया गया। इस टेस्ट के लिए

OLED पैनल के ऊपर 20 सेकंड तक लाइटर की लो को रखा गया।
फिर स्क्रीन पर जलने के निशान दिखे हालांकि डिस्प्ले में कोई समस्या नहीं आई वो नॉर्मल चल रही थी।

बता दें कि इन सभी टेस्ट के बाद बेंड टेस्ट किया गया जिसमें फोन को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुल मिलाकर फोन टेस्ट में पास हो ही गया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version