- विज्ञापन -
Home Tech Huawei Pocket 2: 12GB तक रैम और क्वाड कैमरा के साथ आया...

Huawei Pocket 2: 12GB तक रैम और क्वाड कैमरा के साथ आया ये नया स्मार्टफोन, कई एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Huawei Pocket 2
Image Credit- Huawei

Huawei Pocket 2: स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ज्यादातर कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक स्मार्टफोन के बारे में जिसे हालही में लॉन्च किया गया है. दरअसल हुआवे (Huawei) ने अपना एक नया स्मार्टफोन Huawei Pocket 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12जीबी रैम के साथ ही क्वाड कैमरा सेटअप दिया हुआ है.

Huawei Pocket 2 Specifications

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Huawei Pocket 2 फोन में 6.94 इंच का LPTO OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं फोन में 1.15-इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है जो OLED पैनल के साथ आता है. Huawei के इस स्मार्टफोन में इन-हाउस Kirin 9000S प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं इसमें एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस और 2MP का AI हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 10.7MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 4520mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 66W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W के वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W के वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.2, USB Type C और NFC जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Pocket 2 स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है. इसके 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 7,499 युआन यानी करीब 88,041 रुपए, 12GB रैम+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 93,911 रुपए और इसके 12GB रैम+1GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,05,647 रुपए रखी है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version