- विज्ञापन -
Home Tech भाई गजब हो गया! लॉन्च हुआ नया टीवी, भर-भरकर फीचर्स और कीमत...

भाई गजब हो गया! लॉन्च हुआ नया टीवी, भर-भरकर फीचर्स और कीमत महज इतनी सी

Huawei vision smart screen इसका 4K पैनल 2304 इंटेलिजेंट लाइट कंट्रोल पार्टिशन के साथ आता है और रियल टाइम में एक तस्वीर की विशेषताओं को एनालाइज कर सकता है।

Huawei vision smart screen: हुवावे ने 4K डिस्प्ले वाला नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 57,700 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 75000 रुपये है, जो इस सेगमेंट में अन्य टीवी से बेहद कम है।  नए टीवी का नाम Huawei Vision Smart Screen 4 4K TV है। कंपनी ने इसे पिछले साल आए स्मार्ट स्क्रीन 3 4K टीवी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।

65 इंच से 86 इंच तक के टीवी मॉडल

- विज्ञापन -

इसका 4K पैनल 2304 इंटेलिजेंट लाइट कंट्रोल पार्टिशन के साथ आता है और रियल टाइम में एक तस्वीर की विशेषताओं को एनालाइज कर सकता है। नए टीवी को तीन अलग-अलग साइज में उतारा गया है, जिसमें 65 इंच से 86 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल हैं। इसमें केवल 1.5 एमएम पतले बेजल्स हैं। टीवी में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और एक वाइड फील्ड ऑफ व्यू मिलता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

4K 120 FPS डिकोडिंग को सपोर्ट

इसमें एआई पर काम करने वाला हाई-डेफिनिशन कैमरा भी है। विजन स्मार्ट स्क्रीन 4 टीवी एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है और टीवी वन-पीस मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आता है। टीवी में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है और यह एक हाई परफॉर्मेंस 4-कोर ‘एआई विजन चिप’ पर काम करते हैं। चिपसेट 4K 120 FPS डिकोडिंग को सपोर्ट करने में भी समक्ष है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

- विज्ञापन -
Exit mobile version