- विज्ञापन -
Home Tech IND vs NZ T20: सीरीज से पहले संजू सैमसन ने ठोकी दावेदारी, इस...

IND vs NZ T20: सीरीज से पहले संजू सैमसन ने ठोकी दावेदारी, इस तरह जड़ दिया नो लुक सिक्स, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। हालांकि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। वैसे मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम ने वेलिंगटन में अभ्यास किया। जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी बड़े शॉट्स लगाते देखे गए। बीसीसीआई ने भारत के नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संजू सैमसन ने भी शानदार शॉट लगाकर प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी ठोक दी है।

शानदार नो लुक सिक्स

अपना दावेदारी पक्की करते हुए इन शॉट्स में संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के नो-लुक सिक्स सबसे शानदार रहे। शेयर की गई वीडियो में अय्यर को नो-लुक छक्के मारते हुए देखा गया जबकि सैमसन ने दो बार इस तरह के शॉट को अंजाम दिया।

TICK..TICK..BOOM 💥💥

All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8

— BCCI (@BCCI) November 17, 2022

 

TICK..TICK..BOOM 💥💥

All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8

— BCCI (@BCCI) November 17, 2022

बता दें कि इस सीरीज में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह कोच बनकर गए वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया है और इस दौरान उन्होने कहा कि टी20 प्रारूप में आपको उस स्वतंत्रता के साथ निडर रवैये से खेलने की जरूरत होती है।” “साथ ही स्थिति का आकलन करना होता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version