Infinix Hot 40i: इनफिनिक्स (Infinix) ने हालही में अपना एक बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 40i को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. अब इस स्मार्टफोन की पहली सेल भी शुरू हो गई है. वहीं कंपनी अपने शुरूआती ग्राहकों को एक हजार रुपए तक बचाने का भी मौका दे रही है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है. वहीं ये स्मार्टफोन 32 एमपी के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है.
Infinix Hot 40i Features
आपको बता दें कि Infinix Hot 40i में 6.6 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है. वहीं ये फोन UniSOC T606 प्रोसेसर से लैस है.
बेहतरीन है कैमरा सेटअप
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें एक 32 मेगापिक्सल का क्रिस्टल क्लियर फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसकी 8 जीबी रैम को 16 जीबी एक्सटेंड किया जा सकता है. इंटरनल स्टोरेज 256GB है जिसे एसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Hot 40i स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है. इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत 9999 रुपए रखी गई है. वहीं इसे एक्सिस (Axis), आईसीआईसीआई (ICICI), एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेने पर 1 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीदा जा सकता है.