Iphone: Flipkart Big billion Days Sale भले ही खत्म हो गई है लेकिन एक बार फिर नई सेल शुरु हो गई है। इस बार कंपनी ने Flipkart Big Dussehra Sale शुरु की है। फिलहाल इस सेल को फ्लिपकार्ट ने केवल प्लस मेंबर्स के लिए उपलब्ध करवाया है। हालांकि सेल सभी के लिए 5 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर तक चलेगी।
सेल में ऑफर्स
बता दें कि इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट कई Electronics Items को भारी छूट के साथ बेच रहा है। इसमें स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज और दूसरे सामान पर डिस्काउंट दे रही है साथ ही HDFC Bank के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है।
सेल के दौरान बैंक ऑफर
बता दें कि HDFC Bank कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों यूजर्स के लिए वैलिड है। सेल में iPhones पर भी भारी छूट दी जा रही है। फिर चाहे वो iPhone 13 हो या iPhone 12 mini, iPhone 11, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 mini और दूसरे आईफोन।
कितने में खरीदे iphone
iPhone 13 को दशहरा सेल में 60 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 57 हजार रुपये के करीब हो जाती है। जबकि सेल के दौरान iPhone 12 मिनी को आप 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 11 को भी सेल में डिस्काउंटेड के साथ खरीद सकते हैं। बैंक कार्ड डिस्काउंट के बाद इस फोन को केवल 34,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
और आखिर में अगर आपका बजट 50 हजार रुपये के करीब है तो फ्लिपकार्ट की इस दशहरा सेल में आप iPhone 13 mini खरीद सकते हैं। फोन के 128GB मॉडल को 52,240 रुपये में खरीदा जा सकता है।