iPhone 12 Discount Sale: एप्पल ने टेक दुनिया में कई आईफोन पेश किए हैं। हाल ही में कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की है। वैसे हर साल कंपनी धांसू फीचर्स के साथ अपना नया मॉडल लेकर आती है। अब आईफोन 14 सीरीज आने के बाद पहले से मौजूद मॉडल्स की कीमतों पर असर पड़ा, वो पहले की तुलना में कम कीमत में मिल रहे हैं।
आईफोन पर आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा भी कर्ई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गजब के ऑफर मिल रहे है जिसमें आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 शामिल हैं। इस फोन्स को फेस्टिवल सेल के दौरान सस्ते में बेचा गया। लेकिन अभी भी इन पोन पर अलग-अलग ऑफर्स आपको मिल रहे हैं। फिलहाल आपको 65,900 रुपये की कीमत वाले आईफोन 12 पर ऑफर्स मिल रहे हैं जिसे आप 34850 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 12 ऑफर
बता दें कि आईफोन 12 का 64जीबी वेरिएंट की कीमत वैसे 65,900 रुपये की है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 48,900 रुपये में लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं जिसके बाद आप और भी कम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।
iPhone 12 एक्सचेंज ऑफर
आईफोन 12 को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लेटेस्ट फोन बदलना होगा जिसके बदले आप आईफोन 12 को 14,050 रुपये तक के एक्सचेंज छूट के साथ खरीद लेंगे। सारे ऑफर्स को मिला दिया जाए तो आईफोन 12 की कीमत 38,850 रुपये रह जाती है। तो अगर फेस्टिव सीजन में आप ऑफर का लाभ लेने से चूक गए हैं तो इस बार मौका है लूट लो।