- विज्ञापन -
Home Tech iphone 14 series: आईफोन के इस मॉडल को नहीं मिल रहा कोई ग्राहक,...

iphone 14 series: आईफोन के इस मॉडल को नहीं मिल रहा कोई ग्राहक, जानें क्या है वजह

- विज्ञापन -

iphone 14 series: पिछले महीने ही ऐप्पल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था लेकिन अब इसके प्रोडक्शन में एक बार फिर कटौती कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में कोविड लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के प्रोडक्शन पर असर हुआ है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक iPhone 14 और iPhone 14 Plus का प्रोडक्शन भी प्रभावित हुआ है।

iPhone 14 का प्रोडक्शन घटा

देखा जाए तो इस साल iPhone 14 की अच्छी शुरुआत नहीं हुई है और विशेषज्ञों का कहना है कि Apple के अनुमानों की तुलना में मांग कमजोर रही है। बता दे कि iPhone 14 को iPhone 13 के अपग्रेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था और इसमें थोड़े बहुत बदलाव भी किए गए हैं वैसे आईफोन 14 फोन काफी हद तक iPhone 13 जैसा ही दिखता है।

वहीं आईफोन 14 प्लस बाद में आईफोन 14 के बड़े वेरिएंट के रूप में बिक्री पर चला गया। जिसमें 6.7 इंच की स्क्रीन है। iPhone 14 Plus में एक बड़ी बैटरी भी है जो एक दिन से ज्यादा की बैटरी लाइफ दे सकती है।

अब iPhone 14 के बजाय लोग iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पसंद कर रहे हैं।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version