- विज्ञापन -
Home Tech iPhone14 series: नए आईफोन में है इतनी रैम, एंड्रॉयड 14 हजार में...

iPhone14 series: नए आईफोन में है इतनी रैम, एंड्रॉयड 14 हजार में दे देता है

- विज्ञापन -

iPhone14 series: Apple ने हाल ही में iPhone 14 series लॉन्च की है। इस सीरीज में आईफोन ने चार नए आईफोन पेश किए हैं जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। वैसे तो ऐप्पल आमतौर पर फोन की रैम और बैटरी के mAh के बारे में जानकारी नहीं देता। इस बार भी ऐप्पल ने ऐसा ही किया है लेकिन टीयरडाउन रिपोर्ट में iPhone 14 सीरीज के सभी फोन की रैम का खुलासा हुआ है। 

 

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी नए आईफोन में 6 जीबी तक रैम है। iPhone 14 Pro में 6 जीबी तक LPDRR5 रैम और नॉन-प्रो मॉडल यानी iPhone 14 और iPhone 14 Plus में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम है। अगर आपको याद हो तो पिछले साल iPhone 13 और iPhone 13 mini में 4G जीबी रैम और iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 6 जीबी रैम थी। iPhone 13 series के सभी मॉडल में LPDDR4X रैम है। इस हिसाब से देखा जाए तो ऐप्पल ने नई सीरीज में कोई खासबदलाव नहीं किया है।

इस रिपोर्ट से पहले जुलाई में भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें iphone 14 सीरीज की रैम के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट में भी कहा गया था कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 6 जीबी LPDDR5 रैम मिलेगी। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में LPDDR4X रैम है जो कि iPhone 13 series में भी है। वैसे iPhone 14, iPhone 14 Plus में A15 चिपसेट दिया गया है जो कि आईफोन 13 में भी है। साथ ही iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को नए चिपसेट A16 बायोनिक के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 14 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। हर तरह से देखा जाए तो आईफोन की सीरीज में इस बार कंपनी ने कोई खास फीचर्स नहीं जोड़े हैं। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version