- विज्ञापन -
Home Tech LED Lamp: 25 रूपये से भी कम में रोशनी से भर जाएगा आपका...

LED Lamp: 25 रूपये से भी कम में रोशनी से भर जाएगा आपका घर, बड़े काम का है ये लैंप

- विज्ञापन -

LED Lamp: सूरज ढ़लते ही हर घर में लाइटें जलना शुरु हो जाती है। अंधेरा पसंद ही किसे होता है, इसके लिए कुछ लोग तरह-तरह के लैंप या फिर लाइटों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर घर में लैंप जलाएं तो अलग ही लुक आता है।  रात के समय अगर आप अपने रूम में नाइट लैंप जलाते हैं तो ये आपकी नींद को भी बेहतर बनाता है साथ ही अगर आप नाइट लैंप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा नहीं 10002000 रुपये खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि हम आपके लिए एक बेहद सस्ता नाइट लैंप लेकर आए हैं जिसकी रोशनी से आपके पूरे घर में रोशनी फैल जाएगी।

घर को जगमग कर देगा ये LED Lamp

बता दें कि यहां DASITON प्लग इन LED नाइट लाइट मिनी USB LED लाइट लैंप की बात कर रहे हैं। ये किफायती लैंप दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

सस्ते में कहां से खरीदें

अगर आप नाइट लैंप खरीदना चाहते हैं तो और बिना ज्यादा खर्च किए जिसकी कीमत काफी कम हो तो इसके लिए आप अमेजन पर देख सकते हैं। अमेजन पर DASITON कंपनी का Plug in LED Light LED Light Lamp सस्ते में मिल रहा है।

क्या है इस लैंप की खासियत?

अगर इस लैंप की खासियत पर गौर करें तो ये कोई नॉर्मल लैंप नहीं बल्कि यूएसबी से कनेक्ट होकर चलने वाला नाइट लैंप है। इसे चलाने के लिए स्मार्टफोन के चार्जर, लैपटॉप, पावर बैंक या पावर सॉक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात ये है कि ये मिनी नाइट लैंप भले ही छोटा है लेकिन बड़े लैंप से भी ज्यादा रोशनी करता है।

जान लें इसकी कीमत

इसकी एलईडी नाइट लैंप की कीमत की बात करें इसका सिंगल यूनिट नहीं खरीदा जा सकता है। आपको एक साथ चार लैंप खरीदने होंगे लेकिन डरिए मत क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 94 रुपये हैं। तो इस तरह से आप एक लैंप 25 रुपये से भी से भी कम में खरीद सकते है। तो सही हैं आप अपने घर में 25 रुपये से भी कम कीमत में बेहतरीन रोशनी कर सकते हैं।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version