- विज्ञापन -
Home Tech LG Strechable Display: एलजी ने पेश किया गजब का रबड़ जैसा डिस्प्ले, जानें कैसा...

LG Strechable Display: एलजी ने पेश किया गजब का रबड़ जैसा डिस्प्ले, जानें कैसा होगा स्मार्टफोन

- विज्ञापन -

LG Strechable Display: स्मार्टफोन की दुनिया लगातार बढ़ती जा रही है। हर एक नए दिन के साथ एक स्मार्टफोन नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होता है। मार्केट में जब भी किसी नए स्मार्टफोन की एंट्री होती है तो लोग उसके नए और अलग टेक्नोलॉजी को देखकर हैरान रह जाते हैं और इंतजार भी करते हैं। क्या कभी ख्याल आया है कि फ्यूचर में स्मार्टफोन कैसा होगा। वैसे तो इस सवाल का सही जवाब तो कोई नहीं दे सकता है लेकिन अंदाजा लगाने के लिए ये जानकारी काफ होगी जो हम बताने जा रहे हैं।

दरअसल पिछले कुछ सालों में हमने फोल्डेबल और रोलेबल फोन देखे हैं। हाल ही में सैमसंग ने फोल्डेबल फोन की एक नई सीरीज लॉन्च की है। इसके देखने के बाद भी लोगों को काफी हैरानी हुई कि टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुकी है कि फोन को मोड़ भी सकते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसे आप स्ट्रेच भी कर सकते हैं। दुनियाभर में बहुत सारी कंपनियों ने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं लेकिन सैमसंग की बराबरी अभी तक कोई भी कंपनी नहीं कर पाई है। हालांकि अब LG ऐसा कारनामा करने वाला है।

LG का स्ट्रेचेबल डिस्प्ले

अब LG ने एक ऐसी स्क्रीन पेश की है जो फोल्डेबल जैसे अनोखी दिखेगी। हाल ही में एलजी ने एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है जिसका मतलब आसान भाषा में समझे तो स्ट्रेच का अर्थ खींचना होता है। वैसे ये दुनिया का पहला हाई-रेज्यूलेशन वाला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले है। खास बात ये है कि इसे फोल्ड और ट्विस्ट दोनों कर किया जा सकता है।

कंपनी के अनुसार इस डिस्प्ले का साइज 12 इंच है जिसे खींचकर 14 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। यानि भविष्य में आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसकी डिस्प्ले को आप खींचकर बढ़ा सकेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version