- विज्ञापन -
Home Tech Lint Remover: 500 रुपए से भी कम ये डिवाइस पुराने स्वेटर को...

Lint Remover: 500 रुपए से भी कम ये डिवाइस पुराने स्वेटर को कर देगी नया, ठंड़ में होती है जबरदस्त डिमांड

Lint Remover: सर्दीयों के मौसम में गर्म और ऊनी कपड़ों पर कई बार रोएं लग जाते हैं जिसके वजह से कपड़े पुराने लगने लगते हैं. ऐसे में लोग कपड़ों को रिजेक्ट कर देते हैं और नए कपड़े खरीदते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके गर्म कपड़ों से रोएं को मिनटों में हटा कर कपड़ों को बिलकुल नया जैसा कर देगा. दरअसल सर्दीयों में यह डिवाइस मार्केट में हाई डिमांड में रहता है. इस डिवाइस को लिंट रिमूवर कहा जाता है और इसे आप आसानी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकॉर्ट से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी कीमत भी 500 रुपए से कम होती है.

Lint Remover Wooflix Lint Remover

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर इन डिवाइस पर करीब 64 प्रतिशत तक कि छूट मिल रही है. Wooflix Lint Remover एक शानदार रोलर है जो कपड़ों, कार्पेट और फर्नीचर से रोएं और धागों को आसानी से हटाने का काम करती है. वहीं इस रोलर के साथ एक हैंडल दिया होता है जिसे चलाना काफी आसान होता है. इस डिवाइस पर अमेजन पर 74 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 289 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं.

Lint Remover

Nova Lint Remover

Nova Lint Remover मार्केट में काफी प्रचलित डिवाइस मानी जाती है. इस डिवाइस पर भी अमेजन पर 63 प्रतिशत का ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस मशीन को मात्र 374 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई नया लिंट रिमूवर खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से आज ही ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इसपर आपको कई सारे बेहतरीन ऑफर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नहीं सर्दीयों में यह आपके कपड़ों को काफी हद तक नया और साफ कर देता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version