- विज्ञापन -
Home Tech Moto G Power 5G: नए अवतार और धांसू फीचर्स के साथ दस्तक...

Moto G Power 5G: नए अवतार और धांसू फीचर्स के साथ दस्तक देगा मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्ल

Moto G Power 5G
Image Credit- Motorola

Moto G Power 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Moto G Power 5G को बाजार में उतारने जा रही है.

Moto G Power 5G Specs

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कर्व स्क्वायर शेप का मॉड्यूल है जिसमें डुअल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लगा हुआ है. डिवाइस के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक नजर आता है. माना जा रहा है कि कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 930 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.

इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कंपनी का ये स्मार्टफोन 6GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी का इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.

पॉवर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी पावर में 11 5G बैंड का सपोर्ट, ड्यूल सिम 5जी, 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.3 और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 30 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version