- विज्ञापन -
Home Tech Motorola का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन को आधी कीमत में खरीदने का सुनहरा...

Motorola का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन को आधी कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट

Motorola Razr 40 Ultra
Image Credit- Motorola

Motorola Razr 40 Ultra: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने कुछ समय पहले ही अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. लेकिन अब इस स्मार्टफोन पर शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं मोटोरोला ने अपने इस तगड़े स्मार्टफोन में गजब के फीचर्स भी मुहैया कराए हैं.

Motorola Razr 40 Ultra Discount

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर आजकल मोटो डेज सेल (Moto Days Sale 024) चल रहा है. यह सेल 19 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक चलेगा. इसी सेल में Motorola razr 40 Ultra के Peach Fuzz वैरिएंट पर करीब 42 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

वैसे असल में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,19,999 रुपए है लेकिन डिस्कॉउंट के बाद आप इसे महज 69,999 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा आप इसे नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की खरीद पर 27,150 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.

क्या हैं खूबियां

अब Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज प्रदान कराया है. वहीं इस स्मार्टफोन में 3.6-इंच एक्सटर्नल AMOLED डिस्प्ले और 6.9-इंच का इंटरनल AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

पॉवर के लिए स्मार्टफोन में कंपनी ने 3800mAh की बैटरी दी हुई है. ये बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 12MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. ये फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version