Motorola Smartphone: भारतीय बाजार में Motorola एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करता है। ये स्मार्टफोन्स उनके लिए तो बेस्ट है जिनका बजट 20 हजार रुपये के करीब है और अगर आप अपने लिए कोई नया मोटोरोला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको Moto G62 5G, Moto G7 और Moto G82 5G के बीच तुलना करके पता चल सकता है कि कौन सा फोन बेस्ट है। क्योंकि अगर आप Motorola लवर हैं तो ये कंपेरिजन आपको सही डिवाइस चुनने में मदद करेगा।
फोन की डिस्प्ले
Moto G62 5G में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसमें Moto G7 में 6.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और Moto G82 5G में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिनका रेजोल्यूशन क्रमश: 1080×2400 पिक्सल, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है, रेजोल्यूशन 1080 x 2270 पिक्सल, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है और रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Moto G62 5G एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।Moto G7 Android 9.0 (Pie) पर काम करता है और Moto G82 5G एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
बात अगर प्रोसेसर की करें तो Moto G62 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm SM4350-AC Snapdragon 480+ 5G (8 nm) प्रोसेसर,Moto G7 में ऑक्टा कोर Qualcomm SDM632 Snapdragon 632 (14 nm) प्रोसेसर, Moto G82 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप
कैमरा की बात करें तो Moto G62 5G के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Moto G7 के रियर में 12MP का पहला कैमरा और 5MP का दूसरा कैमरा दिया गया है और फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि Moto G82 5G के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप और कीमत
तीनों फोन में बैटरी बैकअप की क्रमश: Moto G62 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी, Moto G7 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी और Moto G82 5G में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं कीमत क्रमश: Moto G62 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, Moto G7 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और Moto G82 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
अब इन तीनों फोन के फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के बाद आप खुद से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन-सा फोन लेना है और कौन-सा फोन आपके बजट में है।