iQoo Neo 8 Series: चीनी फोन निर्माता कंपनी iQoo ने अपने कई मॉडल मार्केट में उतारे हैं और इन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बेहद कम समय में कंपनी लोगों के बीच विश्वास बना लिया है और वनप्लस, रियलमी, सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर दी है। अब कंपनी नया फोन लॉन्च करने की तैयारी है। iQoo ने घोषणा की है कि वे जल्द ही अपनी नई 8 सीरीज लॉन्च करेंगे।
iQoo Neo 8 सीरीज कब होगी लॉन्च
कंपनी के मुताबिक 23 मई को चीन में नए नियो सीरीज का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले आईक्यूओओ नियो 8 सीरीज का लॉन्च चीन में होगा जिसमें दो मॉडल शामिल होंगे। पहला मॉडल आईक्यूओओ नियो 8 और दूसरा आईक्यूओओ नियो 8 प्रो।
सामने आया नई नियो सीरीज का एक वीडियो
बता दें कि iQoo ने वीबो पर एक छोटा वीडियो अपलोड किया है जिसमें नियो 8 सीरीज की कुछ मुख्य विशेषताओं की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही वीडियो में फोन के डिजाइन का भी पता चलता है। फोन में ब्लैक-आउट कैमरा मॉड्यूल दिखता है।
इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में दो कैमरा सेंसर हैं जो प्रत्येक एक गोलाकार कटआउट में है। एलईडी फ्लैश के बगल में एक छोटा कटआउट है जिसमें तीसरा कैमरा सेंसर होता है। प्राथमिक कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें :-सिंगल चार्जिंग पर 3 चलेगा ये स्मार्टफोन, बेहद किफायती है ये स्मार्टफोन
iQoo Neo 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
जानकारी मिली है कि कंपनी नियो 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC और वीवो V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर शामिल करेगी। इसके अलावा iQoo Neo 8 5G के 12GB + 256GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। iQoo Neo 8 Pro के साथ उम्मीद की जा रही है कि इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होगा। दोनों फोनों में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। iQoo स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ Neo 8 5G लॉन्च कर सकता है।
iQoo Neo 8 सीरीज में सेंसर के रूप में 50MP Sony IMX866V मुख्य कैमरा होने की अफवाह है। दो बाकी कैमरा सेंसर के बारे में विस्तार से बताने की जानकारी नहीं मिली है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें