- विज्ञापन -
Home Tech इंस्टाग्राम पर आया नया AI फीचर, स्टोरी लगाने वालों को हो रहा...

इंस्टाग्राम पर आया नया AI फीचर, स्टोरी लगाने वालों को हो रहा है खूब पसंद

आपका विषय जनरेटिव AI के बारे में है। आजकल, टेक्स्ट, इमेज, या वीडियो बनाने के लिए AI टूल्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इनमें ChatGPT, DALL-E, और Google Bard जैसे नाम शामिल हैं। सोशल मीडिया तक, Instagram ने अपने जनरेटिव AI पावर्ड बैकग्राउंड एडिटिंग टूल को US यूजर्स के लिए पेश किया है।

- विज्ञापन -

मेटा के जनरेटिव AI लीडर, अहमद अल-दहले, ने एक पोस्ट में बताया कि इस टूल के माध्यम से यूजर्स स्टोरीज के प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके अपने इमेज के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। जब यूजर्स किसी इमेज में बैकग्राउंड एडिटर आइकन पर टैप करेंगे, तो ‘ऑन अ रेड कारपेट’, ‘बियंग चेस्ड बाय डायनासोर’, और ‘सराउंडेड बाय पपिज’ जैसे प्रॉम्प्ट्स दिखाई देंगे। उन्हें खुद के प्रॉम्प्ट्स भी लिखने की अनुमति होगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये फीचर US के बाहर के यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।

बाकी यूजर्स भी कर सकेंगे ट्राई। जब कोई नया यूजर बैकग्राउंड के साथ स्टोरी पोस्ट करेगा, तो बाकी यूजर्स को प्रॉम्प्ट्स के साथ “Try it” स्टिकर दिखाई देगा। इससे बाकी यूजर्स भी ट्राई कर सकेंगे। Snapchat ने इस हफ्ते अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एक नया टूल लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से यूजर्स AI जनरेटेड इमेज बना सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं।

मेटा ने अपनी सेवाओं में AI आधारित उपकरणों को जोड़ने के लिए काफी समय से काम किया है। हाल ही में, वह इंस्टाग्राम में स्टोरीज के लिए नए फीचर को शामिल किया है। पिछले महीने, मेटा ने अपने ऐप्स में 28 AI-पावर्ड कैरेक्टर्स को उपलब्ध कराया था। साथ ही, कंपनी ने अपना विशेष AI-इमेज जनरेटर “Imagine with Meta” भी लॉन्च किया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version