Noise Vortex Plus: स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइस (Noise) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में आपको करीब 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है. वहीं इसमें कंपनी ने अमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराई है. वहीं इस स्मार्टवॉच की खासियत ये है कि ये एक सस्ती स्मार्टवॉच है जिसे आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
Noise Vortex Plus Specifications
आपको बता दें कि इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने मैश मेटल, लैदर और सिलिकॉन स्ट्रेप्स के साथ बाजार में उतारा है. वहीं इसमें 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराई गई है. साथ ही ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच 100 एनिमिटेड वॉच फेसस को भी सपोर्ट करती है. साथ ही इस नई स्मार्टवॉच में v5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है.
https://twitter.com/ByteExpertise_/status/1750948850003771547
इसमें कई बेहतरीन हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. Noise Vortex Plus में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मेजरमेंट, स्लीप ट्रेकिंग, स्ट्रेस मेनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रेकर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं इसमें कई स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद हैं. ये स्मार्टवॉच आईपी68 रेटिंग के साथ बाजार में आती है जिसका मतलब है कि ये घड़ी पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच को कंपनी ने विंटेज ब्राउन, जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, सिल्वर ग्रे और रोज़ पिंक जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं कंपनी ने इसकी कीमत 1999 रुपए रखी है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो नॉइस की ये नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.