- विज्ञापन -
Home Tech Nothing Phone 3: 50MP कैमरा और अमोलेड डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा...

Nothing Phone 3: 50MP कैमरा और अमोलेड डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा नथिंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Nothing Phone 3
Image Credit- Nothing

Nothing Phone 3: नथिंग (Nothing) स्मार्टफोन बनाने वाली प्रचलित कंपनी बन चुकी है. कंपनी के कुछ फोन्स ने मार्केट में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में कंपनी अब अपना एक नया स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जी हां दरअसल नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को मार्केट में उतार सकती है. इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ अमोलेड डिस्प्ले भी दिया जाएगा.

Nothing Phone 3

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस नए फोन में Samsung S5KGN9 का 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक Samsung S5KJN1 वाला 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए स्मार्टफोन Nothing Phone 3 में Sony IMX615 वाला 32MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा.

पॉवर की बात करें तो इस आगामी फोन में कंपनी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान करा सकती है. ये बैटरी 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. वहीं इसमें आपको सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया जाएगा.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी गई है लेकिन एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस नए फोन को करीब 42 से 45 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं ये नया फोन विवो के नए फोन एक्स100 प्रो (Vivo X100 Pro) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए नथिंग का ये नया फोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version