- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus 12: कल एंट्री मारेगा वनप्लस का धांसू स्मार्टफोन, बड़ा डिस्प्ले और...

OnePlus 12: कल एंट्री मारेगा वनप्लस का धांसू स्मार्टफोन, बड़ा डिस्प्ले और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया

Image Credit- OnePlus

OnePlus 12: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) कल यानी 23 जनवरी 2024 को अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 12 सीरीज को कल लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R जैसे दो स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारेगी. वहीं इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी अमोलेड डिस्प्ले भी दी जा सकती है.

OnePlus 12

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में 2K रेजॉल्यशून के साथ 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें टॉप मॉडल में 24GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज भी देखने को मिलेगी.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी वनप्लस के स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया जाएगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5400mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने फिलहाल अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन भारत में इसके 12GB RAM वाले वनप्लस 12 की कीमत 64,999 रुपए तक होगी. वहीं इसके 16GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपए तक जाएगी.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन की सेल 30 जनवरी 2024 से शुरू होने की संभावना है. वहीं वनप्लस 12आर (OnePlus 12R) की सेल फरवरी 2024 तक होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version