OnePlus Watch 2: वनप्लस (OnePlus) देश में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स (Best OnePlus Smartphones) के लिए एक चर्चित कंपनी बन चुकी है. ऐसे में कंपनी अब जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच को भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम 4 (Google Wear OS 4) भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 को बाजार में उतारने जा रही है.
OnePlus Watch 2 Features
आपको बता दें कि OnePlus Watch 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टवॉच क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगी. जानकारी के अनुसार ये स्मार्टवॉच कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान लॉन्च करेगी.
This is the OnePlus Watch 2
Launching 8:30 PM IST, Feb 26th.#OnePlus #OnePlusWatch2 pic.twitter.com/ypLyYwiBkb— Mukul Sharma (@stufflistings) February 20, 2024
वहीं इसके 26 फरवरी 2024 को मार्केट में एंट्री मारने की संभावना है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच में धूल से बचाव के लिए 5ATM और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी जाएगी जिसके बाद ये स्मार्टवॉच पानी और धूल से भी नहीं खराब होगी.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वनप्लस ने अपनी इस आगामी स्मार्टवॉच की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वनप्लस की आने वाली ये नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. वहीं लॉन्च के बाद ये स्मार्टवॉच मार्केट में पहले से मौजूद स्मार्टवॉच को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को लुभाने में भी सक्षम होगा.