- विज्ञापन -
Home Tech Poco 5G: नया 5G फोन ला रही है पोको, कम कीमत में...

Poco 5G: नया 5G फोन ला रही है पोको, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन

- विज्ञापन -

Poco 5G: चाइनीज टेक कंपनी पोको का नया डिवाइस Poco X5 5G जल्द लॉन्च हो सकता है और अब इसे IMEI डाटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग से नए डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं और इसके कम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इस डिवाइस को चीन में रेडमी और भारत में पोको ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मॉडल नंबर M20 वाले एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे रेडवुड‘  कोडनेम दिया गया है। ये स्मार्टफोन IMEI डाटाबेस पर दिखा है, जहां इसके मॉडल नंबर्स 22101320G, 22101320I और 22101320C सामने आए हैं। हालांकि X-सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करने को लेकर पोको ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

मॉडल नंबर्स को देखें तो इसके आधार पर माना जा रहा है कि तीन मॉडल नंबर वाले यूनिट्स क्रम से ग्लोबल, भारतीय और चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। साथ ही इन डिवाइसेज को 13 अक्टूबर को लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है

Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस

Poco X5 5G में 120Hz हाई रिफ्रेश-रेट वाला LCD डिस्प्ले मिल सकता है।
फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट मिल सकता है। जिसका फायदा गेमर्स को मिलेगा।
डिवाइस में बैटरी परफॉर्मेंस और कैमरा से जुड़े अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।
इस डिवाइस को कंपनी 20,000 रुपये के करीब प्राइस टैग पर लॉन्च कर सकती है।
भारतीय मार्केट में फोन कई कलर ऑप्शंस और स्टोरेज वेरियंट्स के साथ मिलेगा।
AMOLED के बजाय LCD डिस्प्ले मिलने के चलते माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत कम रखी जाएगी।

इस लिहाज से देखा जाए तो सस्ते 5G डिवाइसेज का बड़ा मार्केट भी भारत में तैयार हो रहा है।

POCO Smartphones, Smartphones, 5G

- विज्ञापन -
Exit mobile version