- विज्ञापन -
Home Tech Realme C30S: फ्लिपकार्ट की एक गलती से हो गई बल्ले-बल्ले,सिर्फ 549में मिल गया...

Realme C30S: फ्लिपकार्ट की एक गलती से हो गई बल्ले-बल्ले,सिर्फ 549में मिल गया 10हजार वाला फोन

- विज्ञापन -

Realme C30S: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि फिलहाल स्मार्टफोन पर बंपर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन सस्ते मिल रहे हैं। इन्ही में खए है realme C30S। ये फोन Flipkart पर चल रही सेल के दौरान सबसे ज्यादा बिक रहा है। अगर आप भी इसे ऑर्डर कर रहे हैं तो पहले ये जरूरी चीज जान लें।

Realme C30S पर ऑफर

ऑफर के तहत realme 32GB,2GB RAM की कीमत 9,999 रुपए है जिसे आप 25% डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इसपर कई बैंक ऑफर्स चल रहे हैं। इनमें Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आपको 5% कैशबैक भी मिल सकता है। इसके अलावा आपको सबसे तगड़ा डिस्काउंट Exchange Offer के तहत मिल सकता है।

ये है एक्सचेंज ऑफर

एक्सचेंड ऑफर के तहत अगर आप पुराना स्मार्टफोन वापस करते हैं तो 6,950 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इसके लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक होना जरूरी है। साथ ही ये फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा ले लेते हैं तो ये फोन आपको सिर्फ 549 रुपए में मिल सकता है।

Realme C30S के स्पेसिफिकेशन

अगर रियलमी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो

Realme C30s में 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display मिलता है।
8MP Rear Camera भी दिया गया है और फ्रंट में 5MP Camera मिलता है।
कम कीमत में फोन में 5000 mAh Lithium Ion Battery दी गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version