- विज्ञापन -
Home Tech Room Heater Discount: मौसम बदलते के साथ ही बदल गई रूम हीटर की...

Room Heater Discount: मौसम बदलते के साथ ही बदल गई रूम हीटर की कीमत,मात्र 600 में मिल रहा ये धांसू हीटर

Room Heater Discount: सर्दियों के मौसम में रूम हीटर की काफी डिमांड होती है और इसी वजह से रूम हीटर की कीमत भी आसमान छूने लगती है लेकिन मौसम बदलते ही दोबारा इनकी कीमत में गिरावट आ जाती है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है कि जब रूम हीटर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर आपको कई Room Heater आधी से भी कम कीमत में सेल किये जा रहे हैं।

ZunVolt Ambrus फैन रूम हीटर

 जाती हुई सर्दी में आपके लिए ये रुम हीटर काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है हालांकि सर्दियों में इस हीटर पर बहुत कम डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आपको इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। वैसे तो इस हीटर की कीमत 1,999 रुपए है लेकिन सेल में 66% डिस्काउंट के बाद 674 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर्स के तहत Kotak Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिल रही है।

Sansui SQH800 SQH800 Quartz रूम हीटर

एक अच्छे रूम हीटर की बात करें तो Sansui SQH800 SQH800 Quartz Room Heater को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो इस हीटर की कीमत 1,999 रुपए है जिसे 55% डिस्काउंट के बाद 899 रुपए में खरीद सकते हैं। इस हीटर पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

NOVA ISI Mark NH 1234 अल्ट्रा साइलेंट हीटर

सर्दियां खत्म होते ही जिन हीटर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें NOVA ISI Mark NH 1234 Ultra Silent Fan Room Heater का नाम भी शामिल है जिसकी कीमत 2,799 रुपए है लेकिन फिलहाल 64% डिस्काउंट के बाद 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी दी जा रही है और ये प्रोडक्ट 2000W Power Consume करता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version