- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy: सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स का काम आसान कर देंगे फोन में मिल...

Samsung Galaxy: सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स का काम आसान कर देंगे फोन में मिल रहे ये कमाल के फीचर्स

- विज्ञापन -

Samsung Galaxy: Samsung का One UI सैमसंग गैलेक्सी फोन के लिए एक बहुत लोकप्रिय और शानदार एंड्रॉइड स्किन है। इसमें कई जरूरी फीचर्स दिये गए हैं जिसमें से आमतौर पर एक सामान्य यूजर का ध्यान नहीं जाता है। इनमें से कुछ छिपे हुए फीचर्स गैलेक्सी फोन के इस्तेमाल को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं…

फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना

क्या आपको कभी ऐसी जरूरत पड़ी है जब आपको एक फोटो में कुछ नंबर या टेक्स्ट निकालने की जरूरत हुई हो और आपने उसे कॉपी करने के बजाय टाइप किया हो। लेकिन ये परेशानी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी क्योंकि आपके सैमसंग गैलेक्सी फोन पर गैलरी ऐप आपको एक फोटो से टेक्स्ट निकालने की परमिशन देता है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे…

1. फुल स्क्रीन में खोलने के लिए गैलरी ऐप में फोटो पर टैप करें।

2. अब स्क्रीन के नीचे राइट कॉर्नर में T आइकन पर टैप करें।

3. इसके बाद हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर टैप करें और टेक्स्ट को एडजस्ट करने के लिए हैंडल्स को ड्रैग करें।

4. इसके बाद कॉपी को क्लिपबोर्ड में कॉपी करने के लिए टैप कीजिए और कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।

होम स्क्रीन पर एक एल्बम ऐड करें

सैमसंग गैलेक्सी फोन पर होम स्क्रीन पर एल्बम ऐड करना एक क्विक और इजी प्रोसेस है,इससे आप होम स्क्रीन से सीधे अपनी पसंदीदा एल्बम तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने गैलरी ऐप पर एक एल्बम ओपन करें।

2. यहां तीन वर्टिकल डॉट्स मेन्यू पर टैप करें।

3. इसमें ऑप्शन की लिस्ट से ऐड टू होम स्क्रीन पर टैप करें और एल्बम आपके होम स्क्रीन पर नजर आएगा।

गैलरी में एल्बम हाइड करें

अगर आपके पास ऐसे एल्बम हैं जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी पसंद की एल्बम को छुपा सकते हैं।

1. इसके फीचर के लिए आपको गैलरी ऐप ओपन करनी है और सबसे नीचे एल्बम टैब पर टैप करना है।

2. इसे शुरू करने के लिए तीन वर्टिकल डॉट्स मेन्यू पर टैप करना होगा।

3. यहां सिलेक्ट एल्बम का चयन करें।

4. अब उस एल्बम पर टैप करें जिसे आप इसे डीसिलेक्ट करने के लिए दिखाना नहीं चाहते हैं।

5. अब डन पर टैप करें और एल्बम, एल्बम सेक्शन में नजर नहीं आएगी।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके अलावा भी सैमसंग गैलेक्सी में और कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिनसे आप अपना काम आसान बना सकते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version