- विज्ञापन -
Home Tech iPhone vs Apple: सैमसंग ने उड़ाया ऐपल का मजाक, ऐप्पल के पास...

iPhone vs Apple: सैमसंग ने उड़ाया ऐपल का मजाक, ऐप्पल के पास नहीं है फोल्डेबल फोन

Samsung vs Apple: साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एक बार फिर आईफोन निर्माता कंपनी Apple की चुस्की ली है। दरअसल सैमसंग ऐपल को अपना कॉम्पीटीटर मानती है और अक्सर विज्ञापनों में आईफोन फीचर्स की तुलना अपने डिवाइसेज के फीचर्स से करती रहती है। अब सैमसंग ने कोई फोल्डेबल आईफोन मार्केट में ना होने को लेकर ऐपल पर तंज कसा है।

- विज्ञापन -

सैमसंग ने ली ऐप्पल की चुटकी

सैमसंग की तरफ से ‘On the fence’ टाइटल वाला एक विज्ञापन वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कंपनी ने ऐप्पल के डिवाइसेज खरीदने वाले नए सैमसंग फोन फीचर्स का इंतजार करने की बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऐपल रीटेल स्टोर के पास एक युवक दीवार पर बैठा है और दूसरे उसे ऐसा ना करने और ऐपल की तरफ रहते हुए इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं।

पहले भी ऐपल का मजाक उड़ा चुकी है सैमसंग

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी सैमसंग कई बार अपने विज्ञापनों में ऐपल आईफोन्स का मजाक बनाती रही है। आईफोन मॉडल्स में मिलने वाली नॉच से लेकर ऐपल की तरफ से बॉक्स से चार्जर हटाने तक को लेकर सैमसंग तंज कसती रही है।

सैमसंग के पास हैं सबसे ज्यादा फोल्डेबल फोन

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात करें तो सैमसंग के पास सबसे ज्यादा फोल्डेबल डिवाइसेज है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version