- विज्ञापन -
Home Tech Smart Cloth Dryer: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं होगी कपडें सुखाने की टेंशन,बस...

Smart Cloth Dryer: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं होगी कपडें सुखाने की टेंशन,बस कमरे में सेट करना होगा ये एक डिवाइस

- विज्ञापन -

Smart Cloth Dryer: सर्दी लगातार बढ रही है और बढ़ती ठंड के साथ ही एक सबसे बड़ी समस्या आती है कि कपड़े कैसे सुखाए जाएं। क्योंकि कई बार जैसे ही ठंड बढ़ती है तो धूप निकलना बंद हो जाती है और धूप नहीं निकलने की वजह से कपड़े गीले ही रहते हैं। ये परेशानी खासकर तब ज्यादा आती है जब घर में कोई छोटा बच्चा होता है, क्योंकि बच्चा तो बार-बार कपडे गीले करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि सर्दी में गीले कपड़ों को कैसे सुखाया जाए। तो इसके लिए मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स आने लगे हैं जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं।

दरअसल आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए Xiaomi ने 2020 में पहली बार MIJIA Smart Clothes Dryer को लॉन्च किया था और ये काफी पसंद भी किया गया। आंकडे देखे तो इस प्रोडक्ट के अब तक एक मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं ।

MIJIA Smart Clothes Dryer की कीमत

बता दें कि अप्रैल 2020 में क्राउडफंडिंग के जरिए शाओमी ने इस MIJIA Smart Clothes Dryer को पेश किया था और कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसे मार्केट में उतारा था। खास बात ये है कि ये ड्रायर 1 घंटे में 10 कपड़ों को सुखा देता है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इस डिवाइस की कीमत 1,199 युआन जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 13,806 रुपये है।

MIJIA Smart Clothes Dryer के स्पेसिफिकेशन

इस ड्रायर की ब़ॉडी काफी पतली होती है और ये मिनटों में कपड़ों को सुखा देता है।

आपको इसे बालकनी में सेट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इसे घर के अंदर किसी भी करने की छत पर फिट कर सकते हैं।
अगर आपको इसे नीचे उतारना है तो इस Smart Clothes Dryer को हल्का-सा पुश करके नीचे उतारा जा सकता है और इसके रॉड्स को भी किसी भी एंगल से सेट कर सकते हैं।

MIJIA Smart Clothes Dryer के फीचर्स

ये ड्रायर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जिसकी मदद से रैक को दूर करने और रोशनी चालू की जा सकती है।

शाओमी के इस ड्रायर को MIJIA app smart control और XiaoAI voice control से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल MIJIA Smart Clothes Dryer चीन के बाहर सेल नहीं किया जा रहा है हालांकि जल्द ही कंपनी के इस प्रोडक्ट को ग्लोबली लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version