Sony BRAVIA 2 series smart tv launched: टीवी सेक्शन में सोनी का डंका बजता है। लोग कहते हैं इसकी ऑडियो क्वालिटी और कलर्स का कोई तोड़ नहीं है। अब कंपनी ने अपनी टीवी लवर्स को गर्मियों का तोहफा दिया है। कंपनी ने अपना नया Sony BRAVIA 2 series smart tv लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह टीवी 43, 50, 55, 65 इंच में पेश किया गया है।
अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले
Sony के इस नए BRAVIA 2 सीरीज में अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले तकनीक का यूज किया गया है, जिससे इसमें मूवी देखने का एक्सपीरियंस बढ़ेगा। इस स्मार्ट टीवी में 4K HDR स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। ये टीवी Google TV के साथ इंटीग्रेटेड हैं। नए टीवी X1 4K प्रोसेसर और लाइव कलर के साथ सुंदर कलर, कंट्रास्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे
शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी
Sony BRAVIA 2 series smart tv के 43 इंच टीवी की कीमत 69,900 रुपये, 50 इंच टीवी की कीमत 85,900 रुपये, 55 इंच टीवी की कीमत 99,900 रुपये और 65 इंच टीवी की कीमत 139,900 रुपये रखी गई है। ये टीवी 24 मई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें एक्स-रियलिटी प्रो और मोशनफ्लो™ एक्सआर के साथ शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी देगा।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे